गोंडा। पंडरी कृपाल के सुभागपुर बाजार स्थित गेट संख्या 158/A से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर एक 35 वर्षीय युवक रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे युवक की कट कर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ वा कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को रेलवे ट्रेक से उठवाकर अलग कराया। इस घटना में तीन संख्या 15065 के ड्राइवर ने सुभागपुर गेटमैन को मेमो भी सौंपा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ग्राम सभा सुभागपूर के रहने वाला शिवप्रसाद 35 पुत्र रामकेवाल एक नशेड़ी प्रवृति का है।वह सुबह करीब 9:30 बजे घर से बाहर घूमने जाने की बात कह कर निकला था।थोड़ी ही देर के बाद जब गांव में शोर हुआ तो लोग भाग कर पहुंचे तो देखा की वह ट्रेन से कट गया है है। घरवालों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।लोग भाग कर रेलवे लाइन पर पहुंचे जहां देखा की उसकी लाश छत – विच्छत अवस्था में पड़ी हुई है।ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर आरपीएफ उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह अपने एक कांस्टेबल के साथ पहुंचे और ट्रैक को क्लियर कराया।

स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना कोतवाली देहात को दी तो हल्का सिपाही भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शिव प्रसाद के तीन बच्चे है जिनमे बड़ा पुत्र शिवम 13 वर्ष दूसरा पुत्र शुभम 10 वर्ष सबसे छोटा पुत्र शिवा अभी 05 वर्ष का है। घटना के समय पनवेल एक्सप्रेस करीब 05 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही, ड्राइवर ने इस दुर्घटना को लेकर एक मेमो गेट मैन को सौंपा है,जिसमे उसने दर्शाया है की युवक जब ट्रेन करीब पहुंच गई तो अचानक वह पटरी पर आकर लेट गया जिससे यह दुर्घटना हो गई।

You must be logged in to post a comment.