उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

प्रदेश की तीन सदस्यीय टीम का अस्पताल निरीक्षण, मर्चरी के बाहर मिला कूड़े का ढेर

क्या अस्पताल को मिलेगा 3 लाख का इनाम ?

गोंडा। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में प्रदेश सरकार की ओर से एक तीन सदस्यीय टीम कायाकल्प योजना के अंतर्गत एसेसमेंट के लिए निरीक्षण करने पहुंची। यह टीम अस्पतालों के अंदर साफ सफाई, डॉक्टरों की ओपीडी, वार्ड, जांच केंद्र, एंबुलेंस सेवा भोजन, मर्चरी एवम मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ सेवाओं, सुविधाओं की जांच कर शासन को इसकी रिपोर्ट भेजती है। सब कुछ सही पाए जाने पर चयनित अस्पताल को यदि वह 75% तक मार्क्स हासिल कर लेता है तो इनाम स्वरूप तीन लाख रुपए अस्पताल को दिए जाते है।

इस एसेसमेंट के तीन चरण होते हैं। प्रथम इंटर्नल एसेसमेंट होता है जिसे अस्पताल के द्वारा स्वयं किया जाता है। दूसरा अंतर्जनपदीय एसेसमेंट होता है जिसमे गैर जनपदीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करती है। तीसरे चरण में प्रदेश स्तरीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करती है। जिला अस्पताल का यह तीसरा अंतिम एसेसमेंट था जिसमे प्रदेश स्तरीय टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। राज्य सरकार की ओर से आई इस टीम में डॉक्टर अभिषेक मिश्र, डॉक्टर शिवप्रकाश तिवारी और धर्मेंद्र पाठक शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने अस्पताल परिसर, अस्पताल भवन, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, जांच केंद्र, सीटी स्कैन, एक्सरे, भंडार गृह, मर्चरी का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम को सब कुछ सामान्य बेहतर नजर आया। भंडार खाने के बाहर जल जमाव गंदगी पाई गई।भंडार खाने के अंदर आरओ का टीडीएस मानक स्तर से कम पाया गया जिसमे सुधार के निर्देश दिए गए। मर्चरी के बाहर कूड़े का अंबार लगा था, अंदर शव को रखने वाला एक रेफ्रिजरेटर खराब बंद अवस्था में पाया गया जिसे दुरुस्त करने को कहा।

निरीक्षण के पश्चात टीम प्रमुख अधीक्षक कार्यालय लौट आई और काफी देर तक कागजी कार्यवाही में उलझी रही।दोपहर करीब तीन बजे यह टीम वापस लौट गई।

इस संबंध में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला ने बताया की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण कर वापस लौट गई है,अस्पताल के बारे में उनकी क्या ओपिनियन होगी यह तो बाद में पता चलेगा। यह अंतिम एसेसमेंट था जिसका फाइनल रिजल्ट जल्द ही प्राप्त होगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: