उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा संस्कृति

राजधानी में गूंजेगी जिले की आवाज, मेगा कॉन्सर्ट का आयोजन

गोण्डा/ लखनऊ। ‘‘गोण्डा बाईव्रेंट फोक आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी’’ द्वारा राजधानी लखनऊ में आगामी 28 सितम्बर को लोक गीत व संगीत के प्रदेश स्तरीय मेगा कंसर्ट का आयोजन किया जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस अलौकिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

गोमती नगर लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महराज अडिटोरियम में उत्तर प्रदेश से 75 जिलों से आने वाली लोक गायिकाओं की महफिल सजेगी जिसमें गोण्डा जिले के आवास विकास कालोनी की निवासी लोक गायिका किरन पाण्डेय का चयन हुआ है। गोण्डा की किरन अपनी प्रतिभा से अपने शहर का नाम रौशन करेंगी।

कार्यक्रम संयोजिका लोक गायिका वन्दना मिश्रा के अनुसार लोक गायन के इस मेगा कंसर्ट में राज्य के सभी जिलों से 18 से 90 वर्ष तक की महिला शास्त्रीय उपशास्त्रीय लोक गायिकाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में यूपी के हर जिले से एक लोक गायिका को मंच प्रदान करते हुये उनकी मधुर आवाज को देश और दुनिया के सामने लाया जाये।

एैसा प्रयास किया जा रहा है कि मंच पर उपस्थित होने वाली विभिन्न जिलों की ये गायिकायें स्वतं़न्त्रा संग्राम के गीतों के साथ, रघुनंदन भगवान श्रीराम के भजनों की प्रस्तुती देंगी। लोक गीत और संगीत के इस भव्य कार्यक्रम में दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की झलक दिखायी देगी जिसमें 75 जिलों की महिला गायिकायंे मंच साझा करेंगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: