उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

नाले के पानी के बीच पकाया जा रहा मरीजों का भोजन

मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के संक्रमित होने का खतरा

कर्मचारी बदबूदार पानी के बीच बना रहे भोजन

गोंडा। बाबू ईश्वर शरण जिला पुरुष चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाला भोजन अब सुरक्षित नहीं रहा। स्वच्छ परिवेश में भोजन निर्माण करने,अस्पताल का दावा अब हवा हवाई साबित हो रहा है। गंदगी का आलम यह है कि बदबूदार नाले का पानी अव्यवस्था के चलते भंडार गृह तक पहुंच रहा है,और जिम्मेदार आंख मूंद कर इस समस्या की अनदेखी कर रहे है। यदि इस माहौल में मरीजों को दिया जाने वाला भोजन संक्रमित हो कर लोगों को और बीमार बना दे तो कोई बात नही,क्योंकि इस ओर न ही सफाई ठेकेदारों की नजर है और न ही भोजन का जिम्मा लिए ठेकेदार ही इसकी परवाह करते दिखाई पड़ रहे है।

पिछले करीब छ: माह से पुरुष सर्जिकल वार्ड की ओर से निकल कर ऑक्सीजन प्लांट के सामने से होते हुए कोविड हॉस्पिटल की ओर बायो मेडिकल वेस्ट डंपिंग एरिया की ओर जाने वाला नाला, भंडार गृह के सामने ओवर फुल हो कर प्रवेश द्वार के सामने बह रहा है। इस नाले का गंदा पानी जहां प्रवेश द्वार के सामने जमा है वही भंडार गृह के बगल में इसने तालाब की शक्ल अख्तियार कर भारी जल जमाव बना लिया है। इस पानी ने भंडार गृह के जल निकासी को बाधित कर ,भंडार गृह की नाली के रास्ते भंडार गृह में ही जल भराव उत्पन्न कर रखा है। अब पानी निकलने की जगह भंडार गृह में उल्टा भर रहा है।कीड़ों से बजबजा रहे इस पानी ने भंडार गृह के बरामदे में अपना स्थाई ठिकाना बना रखा है,जिसके चलते मरीजों के लिए बनाए जाने वाले भोजन में संक्रमण का खतरा बराबर बना हुआ है। भोजन बनाने वाले कर्मचारी इसी गंदगी के बीच खाना बना कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को वितरित कर रहे है।ऐसे में भर्ती मरीज इस खाने को खा कर स्वस्थ होने के बजाए और अधिक बीमार हो जाए तो कोई अचरज की बात नही?

भोजन भंडार गृह की यह दशा तब भी यही थी जब प्रदेश स्तरीय कायाकल्प की एक टीम जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रही थी जो की अब जा चुकी है।

हैरानी इस बात की है कि विगत छ: माह से लगातार इसी तरह भंडार गृह में गंदा जल जमाव बना हुआ है और अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा ।शायद उसे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

इस बारे में प्रमुख अधीक्षक से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की अस्पताल परिसर से निकलने वाले नाले के पानी का कोई स्थाई व्यवस्था नही है जिसके चलते पानी कही बाहर नही जा पा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन की भी एक टीम निरीक्षण कर चुकी है।बरसात के दिनो मे स्थिति और भी बदतर हो जाती है। लेकिन यदि पानी भंडार गृह के अंदर पहुंच रहा है तो इसका प्रबंधन किया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: