रविवार को ना केवल पीआरएस सिस्टम बंद होने से बल्कि दिल्ली व आसपास लोकल ट्रेन से यात्रा करने वालों को भी परेशान होना पड़ेगा। शकूरबस्ती-रोहतक के बीच निर्माण कार्य के चलते करीब चार घंटे तक रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इसके कारण रविवार को नई दिल्ली-रोहतक व पुरानी दिल्ली-रोहतक के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन निरस्त रहेंगी। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 64911 नई दिल्ली-रोहतक मेमू, ट्रेन संख्या 64914 रोहतक-दिल्ली जंक्शन मेमू ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 64915 दिल्ली जंक्शन-रोहतक मेमू व ट्रेन संख्या 64932 रोहतक-दिल्ली जंक्शन मेमू ट्रेन निरस्त रहेगी।
You may also like
21कर्मचारी किये गए...
14वीं मंजिल से कूद...
महिला दिवस:...
रोटरी क्लब गोंडा...
अभय कुमार पंडाः एक...
महिला दिवस विशेष- ...
About the author
