दिल्ली यात्रा लाइफस्टाइल

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, जानकारी कर ही निकले घर से

Written by Vaarta Desk

पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम आज रात रहेगा बंद, ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं होगी

नईदिल्ली ! तकनीकी सुधार के लिए रेलवे ने दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को बंद करने का निर्णय लिया है।13 जनवरी की देर रात 11:45 बजे से सुबह 3 बजे तक दिल्ली पीआरएस पूछताछ समेत कंप्यूटरीकृत सभी तरह की सेवाएं बंद रहेंगी।

रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक करीब 3 घंटा 15 मिनट रेलवे से संबंधित कामों में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर- 139)  के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी। साथ ही कंप्यूटर द्वारा चालू आरक्षण बुकिंग का कामकाज भी बंद रहेगा।

इस दौरान न तो यात्रा टिकट जारी होंगे और न ही निरस्त किए जा सकेंगे। लिहाजा अगर आप रविवार को ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपनी ट्रेन की जानकारी रात 11:45 बजे से पहले पता कर लें।  रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 139 पूछताछ सेवा के साथ ही इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं होगी। रेलवे स्टेशन पर स्थित ना तो डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग होगी और ना ही रिटायरिंग रूम की।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: