वजीरगंज (गोण्डा)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर चल रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल वजीरगंज में अमृत सरोवर को स्वच्छ करने का कार्यक्रम किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य के नेतृत्व में चला जिसमे सरोवर के चारों ओर उगे झाड़ झंखाड़, कूड़ा करकट, गंदगी आदि को वहां से हटाया गया ।मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा के संयोजन में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फावड़े और अन्य संसाधनों की मदद से घंटो चले इस कार्यक्रम में पूरे सरोवर की काया ही पलट दी।
सरोवर स्वच्छता कार्यक्रम में मंडल महामंत्री स्वतंत्र सिंह, अजीत पांडे, बल करण सिंह, सचिन श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, अखिलेश तिवारी, लल्लन तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।