उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

लायंस क्लब पहुंचा बाढ़ पीड़ितों के दर, बांटी राहत सामग्री

नायब सदर नेहा ने क्लब सदस्यों को कहा थैंक्स

गोंडा। दशकों बाद जिले में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, कुछ क्षेत्रों का पूरा का पूरा गांव व मकान पानी में डूबा हुआ है , जहां पर लोग खाने-पीने के सामानों के लिए तरस रहे हैं। इसी के मद्देनजर लायंस क्लब गोंडा सेवा के सदस्यों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके राहत सामग्री वितरित की।

लैया, चना, गुड़, बिस्किट, रस की 1000 पैकेट बनाकर लायंस क्लब गोंडा सेवा के लायन राजकुमार जायसवाल, लायन अजय मित्तल, लायन बसंत कुमार नेवटिया, लायन सुशील जालान, लायन अजीत सिंह सलूजा, लायन अरविंद श्रीवास्तव, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन संदेश गर्ग, लायन पवन जायसवाल, लायन देवेंद्र जायसवाल, लायन अमित पांडे आर्य नगर से खरगूपुर के बीच गौनरिया पहुंचे, जहां पर एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार गोंडा नेहा राजवंशी मौजूद मिली।

लायंस क्लब गोंडा सेवा के सदस्यों से रूबरू होकर नायब गोंडा नेहा राजवंशी ने थैंक्स कह कर अभिवादन किया और कहा कि आप लोगों की सेवा भाव देखकर निश्चित ही समाज के और लोग जागृत होंगे । उन्हीं के साथ राहत सामग्री थैला लेकर भोलाजोत, लोहारिन पुरवा, गौनरिया, मनोहर जोत, परसोनी, पचरुधी गांव में जाकर महिलाओं व बुजुर्गों को बांटा गया एवं बच्चों को टी शर्ट भी दिया गया।

परसौनी गांव की स्थिति तो इतनी खराब थी कि लोग नाव पर बैठकर राहत सामग्री लेने आ रहे थे, लायंस क्लब के सदस्यों ने भी कहीं नाव के माध्यम से कहीं पानी में जाकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचाया। चूंकि राहत सामग्री पैकेट अधिक था इसलिए वहीं से गाड़ी मोड़ते हुए इटियाथोक बाजार के पास स्थित ग्राम विरमापुर के अहिरन पुरवा पहुंच कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए वहां के मौजूद ग्रामीणों को राहत सामग्री पैकेट व बच्चों को टी-शर्ट वितरित किया गया । मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ज्योति चंद्र तिवारी लेखपाल राकेश कुमार यादव ने बताया कि करीब 34 साल बाद इतना पानी गांव में घुसा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: