उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

ज्ञानस्थली परिवार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद को बढ़ाये हाथ, वितरित किये राहत सामग्री

गोण्डा। बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयं सेविकायों द्वारा बेलसर ब्लाक के ऐली परसौली गांव के बाढ़ पीड़ितों को भोजन एवं आवश्यक सामग्री का वितरण किया जिसमें चूरा, लाई, गुड़, मीठा बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, मोमबत्ती एवं माचिस का वितरण किया गया।

छात्रायें अर्पिता, पूजा, अंशिका, काजल, शशि, पायल, लक्ष्मी, मनीशा, छाया, जैनब, प्रिया, कशिश छात्राओं ने बाढ़ पीड़ितों के परिवार से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना और उनका अपने स्तर से समाधान किया।

महाविद्यालय की एन0एस0एस0 कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह ने स्वयं सेविकाओं के साथ पानी की बोतल का वितरण किया। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, डा0 नीलम छाबड़ा एवं गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष रंजना बन्धु, मंगली राम एवं कर्मचारी दिनेश, ननकू, कृष्ण कुमार, संतोष एवं चंद्रिका की अहम भूमिका रही।

महाविद्यालय की व्यवस्थापिका ने बाढ़ पीड़ितों की परेशानी को देखकर कहा मन बहुत व्यथित हुआ। यह ज्ञानस्थली परिवार की यह बहुत छोटी पहल है। ज्ञानस्थली परिवार आगे भी आपदा के समय में आगे आता रहेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: