गोण्डा। शुक्रवार को सामाजिक पुलिसिंग तथा त्यौहारों के मध्यनजर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय हाल/गोंडा में पोस्ट कमांडर आरपीएफ नरेंद्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी जीआरपी महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी, बृजेश श्रीवास्तव, श्रीमती आशा देवी द्वारा गोंडा स्टेशन परिक्षेत्र में कार्य कर रहे 27 लाइसेंस शुदा कुली एवं 15 टैक्सी व व ई रिक्शा चालकों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी तथा अन्य अवश्यक यात्री सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी से असामाजिक तत्व, जेहरखुरान गिरोह या व्यक्ति, यात्री समान की चोरी करने वाले संदिग्ध की जानकारी मिलने पर जीआरपी अथवा आरपीएफ के प्रभारी, अधिकारी व ड्यूटी स्टाफ को तुरंत सूचना देने के लिए बताया गया, सभी से रेलवे प्रशासन की सहायता करने हेतु अवगत कराया गया।
You must be logged in to post a comment.