गोण्डा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से खेती करने पर 90 प्रतिशत का अनुदान देय होगा । जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया ।
योजना की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी गई की सभी फसलों गेहूं, धान, चना, मटर, गन्ना, मसूर, तिल, धनिया, मिर्च, केला, पपीता आदि सभी फसलों में यह सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक किसान को भूस्वामी होना आवश्यक है, उद्यान विभाग की साइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप सिंचाई पद्धति लगवाने पर अधिकतम 1,50,000.00 व्यय आता है। विभाग मे बहुत सी कंपनियों का पंजीकरण किया गया है जो इस कार्य को कराती हैं। पंजीकरण के बाद इन कंपनियों में से किसी एक का चयन कर कार्य कराया जा सकता हैं। पहले अपने पास से धन व्यय कर अपने खेत पर कार्य करना होता है ।
कार्य पूर्ण होने पर सत्यापन के पश्चात 90 प्रतिशत धनराशि भूस्वामी काश्तकार लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाती है। यदि लाभार्थी के पास पहले भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है तो वह कंपनी से वार्ता कर उधारी पर कार्य करवा सकता है। सब्सिडी आने के बाद कंपनी को भुगतान कर सकता है । परंतु इसके लिए उसे कंपनी को पूर्व दिनांकित चेक और शपथ पत्र देना होगा।
समीक्षा बैठक में जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, (कृषि), अपर मुख्य अधिकारी, जि0पं0, परियोजना अधिकारी, डूडा जिला नगरीय विकास अभिकरण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, गोण्डा/मनकापुर, जिला प्रबन्धक, लीड बैंक, इण्डियन बैंक, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई, अधिशासी/सहायक अभियन्ता (सिचाई),खण्ड-1, आनिल चन्द्र प्रगतिशील कृषक, ग्राम-पूरेचैनकुवरि, वि0ख0-रूपईडीह, डा0 अजय कुमार मिश्रा, प्रगतिशील कृषक ग्राम महगूपुर नवाबगंज, महेन्द्र सिंह, अध्यक्ष औद्यानिक सहकारी समिति अशोकपुर (एन0जी0ओ0), परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, उप कृषि निदेेशक/परियोजना निदेशक (आत्मा), जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, उप निदेशक उद्यान देवीपाटन मण्डल सहित अन्य अधिकारीगणों ने प्रतिभाग किया ।
You must be logged in to post a comment.