जी हाँ अपने आप मे बेहद ही हैरान करने वाला ये मामला महाभारत के उस घटना की याद ताज़ा करता है जिसमे राजा पाण्डु के सबसे बड़े पुत्र युधिष्ठिर ने जुए मे अपनी पत्नी द्रोपदी को ही दाँव पर लगा दिया था और उसे हार भी गए थे।
कुछ इसी तर्ज पर आधुनिक युग मे भी एक व्यक्ति ने अपनी बीबी को भी दाँव पर लगा दिया और हार भी गया, खास बात तो ये है की इस शख्श ने जुए मे अपनी एक दो नहीं बल्कि लगातार पांच बीबियों को दाँव पर लगा दिया और सभी को हार भी गया।
उससे भी खास बात तो ये है की अपने आप मे ये चौकाने वाला ये मामला किसी आम व्यक्ति नहीं बल्कि एक देश के राजपारिवार के मुख्य सदस्य से जुडा है। जी हाँ ये मामला सऊदी अरब के प्रिन्स माज़िद बिन अब्दुल्लाह से जुडा है, घटना थोड़ी पुरानी वर्ष 2018 की है। बताया जा रहा है माज़िद अपनी नौ बीबियों के साथ मिस्र की यात्रा पर थे, जुए के शौकीन माज़िद वहां के प्रसिद्ध सिनई ग्रैंड कैसीनो मे पहुँच गए और पोकर मे अपना हाथ आजमाने लगे, अब इसे उनका दुर्भाग्य कहे या कुछ और माज़िद लगातार हारते गए हार यहाँ तक बढ़ी की उन्होंने अपनी बीबियों को भी दाँव पर लगाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक करते वे अपनी पांच बीबियों से हाथ धो बैठे।
बताया तो यहाँ तक जा रहा है की माज़िद इस दौरान लगभग 20 अरब रुपयों को जुए मे हार चुके थे जिनमे से लगभग डेढ़ सौ करोड़ के बदले अपनी बीबियों को दाँव पर लगाया था और हार गए थे। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण दोनों देश की सरकारों मे इस घटना से हलचल मछना स्वाभाविक था, अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए जहाँ सऊदी सरकार मामले को छिपाये हुए रफा दफा करना चाहती थे वहीं मिस्र सरकार भी मामले के उछलने की पक्षधर नहीं थी।
मिस्र सरकार का कहना था की जल्द ही माज़िद की हारी गई रकम का भुगतान कर उनकी बीबियों को वापस सऊदी सरकार को सौंप दिया जायेगा।