गोण्डा। शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली पी जी कॉलेज गोंडा में भारतीय लोक सांस्कृतिक डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मनेज्मेंट की मेम्बर्स व् महाविद्यालयकी प्राचार्या डॉ आरती श्रीवास्तव के कर कमलो दवारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसी कर्म में गणेश वंदना आँचल अपेछा अलीशा अंतिमाँ शक्षी समृधि द्वारा किया गया अतिथियो के स्वागत के लिए संगीत बिभाग की प्रवक्ता श्रीमती किरण पाण्डेय वस्वेता सिंह एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शहर की गणमान्य महिलांए श्रीमती साक्षी अरोरा, वंदना लाध्वानी, एकता बाधवानी, रेखा कालरा, दीपाली टंडन, रूबी चावला, गुंजन शाह, श्रुति मोहन व अनीता श्रीवास्तव, डॉ ज्योत्सना आदि उपस्थित थी। डांडिया कार्यक्रम में प्रथम स्थान मणि ग्रुप था जिसमे शालिनी, नंदनी, डॉली, अंतिमाँ, सविता, रजनी, अपेछा, अलीशा, पूजा रही, दिव्तीये स्थान सजल ग्रुप जिसमे अंजलि, स्नेह, पूनम, पल्लवी, दिशा थी, तृतीये स्थान नेहा ग्रुप का था जिसमे कशिश, अर्पिता, मधु, प्रिय, सोनिया, विदुषी, मानसी आदि थी।
प्रोग्राम में मिस डांडिया क्वीन निधि तिवारी रही, वेस्त्कोस्तुमे में कशिश कसौधन रही। कार्यक्रम का कोम्पेय्रिंग प्राची शर्मा एवं यशी तिवारी द्वारा किया गया डांडिया नृत्य का सफल संचालन समता धनकानी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय कि व्यवस्थापिका डॉ आनंदिता रजत ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया, कार्यक्रम में महाविद्यालय कि प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीतू सिंह, डा0 मौसमी सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 साधना गुप्ता, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, सुषमा पान्डेय, सुषमा सिंह, कुमकुम, विमला सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, हीरालाल वर्मा, चन्द्रपाल वर्मा, अतुल तिवारी हिमाशी मिश्रा, वन्दना पाठक, प्रीती, वर्तिका, रोली, संध्या, ईला, एवं आफिस स्टाफ अरविन्द पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, विजय श्रीवास्तव, तबरेज, गंगेश कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, संतोष, ननकू, कृष्ण कुमार, रमेश एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.