उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

गीदड़ की सौ साला जिंदगी से बेहतर शेर की एक दिन की जिंदगी :- टीपू सुलतान)

गोण्डा। ये अल्फाज मैसूर के शासक रहे टीपू सुलतान के है जो देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हो गए।
रविवार के रोज 20 नवंबर को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के जनपद गोंडा के द्वारा उनकी जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों वा सदस्यों ने तालीमी बेदारी वा देवीपाटन प्रेस क्लब के सहयोग से संचालित ए पी जे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर पर टीपू सुलतान की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अकीदत के फूल पेश किए।

इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा पढ़ने वाले बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वा मिठाई का वितरण किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोंडा सैफ खान मीरू,नगर अध्यक्ष खुशबुद्दीन खान,चेयरमैन प्रत्याशी नगर पालिका गोंडा हाफिज मोहम्मद यूसुफ,ए पी जे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह,मोहम्मद फैसल,अशफाक इदरीसी, सैफ खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: