गोण्डा/लखनऊ। प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में युवाओं के रोजगार को लेकर प्रयत्नशील है।काफी समय से मानव संसाधन की कमी से जूझ रहे स्वास्थ विभाग में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने के क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के एक हजार पांच सौ चैतीस(1534) युवा स्टाफ नर्सों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इसी क्रम में जनपद गोंडा के 09 स्टाफ नर्सों को एन आई सी गोंडा में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसी क्रम में सौभाग्यशाली रही रूमी परवीन को प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। रूमी परवीन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम में तैनात ड्राइवर की बेटी है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर टी पी जैसवाल सहित विभाग के अन्य कर्मचारी वा अधिकारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.