(सुरेश चंद्र तिवारी)
बालपुर बाजार (गोण्डा)। पल-पल छड़ – छड़ लग रहे जाम से राहगीरों का राह पर चल पाना दुश्वार है।
जाम के झाम से राहगीर घण्टों खड़े रहते हैं।
कभी कभार तो , लोगों की ट्रेनें – बसें छूट जातीं , विधार्थियों के विद्यालय छूट जाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों के न्यायालयों पर लगे मुकदमें में समय पर ना पहुंच पाने से मुकदमें में दिक्कत आ जाती है।
आपको बताते चलें कि बालपुर परसपुर मार्ग और गोण्डा लखनऊ मार्ग पर जाम लगने की विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है।
दोनों मार्गों की पटरियां अतिक्रमण की शिकार हैं। लखनऊ गोण्डा टू लेन मार्ग की एक – एक पटरियों पर टैम्पो , जीपों और दुकानों पर सामान खरीदने आये हुए ग्राहकों की मोटरसाइकिलों वा कारों से बाधित रहती है
तो वहीं परसपुर बालपुर मार्ग के सड़क की दोनों तरफ की पटरियां पर दुकान दारों द्वारा अपने अपने दुकानों के सामने लगाए गए बड़े बड़े टिनशेडों से कब्जा किया जा चुका है।
सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों की मोटरसाइकिलें सड़क के ऊपर खड़ी कर दी जाती है जिससे मार्ग अक्सर अवरूद्ध हो जाया करता है,
रहा सहा कसर ठेला- ठेलियां आटो, रिक्शा -बैटरी वाला रिक्शा और खोंम्चा वालों से निकल जाता है।
जाम के कारण अक्सर राहगीर आगे निकलनें के चक्कर में मारपीट तक कर लेते हैं, विधालय से घर के लिए निकले छात्र -छात्रायें सड़क पर खड़े खड़े घण्टों भूंख प्यास से विलविलाते देखें जा सकतें हैं।