उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

संविधान दिवस: छात्राओं ने ली शपथ, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के महाविद्यालय प्रांगण में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एन0एन0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीतू सिंह व डा0 मौसमी सिंह के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्राओं ने बढ़च़ढ़ कर प्रतिभाग किया।

हिन्दी विभागाध्यक्ष डा0 अमिता श्रीवास्तव ने सभी लोगों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का विषय आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारतीय संविधान रहा। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्राची मिश्रा प्रथम रही, गौसिया सुल्तान द्वितीय एवं हिमांशी शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में अंकिता तिवारी प्रथम, आकांक्षी शुक्ला द्वितीय, एवं प्रिंसी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 गीता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 रश्मि द्विवेदी, श्रीमती कंचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, सुषमा पान्डेय, सुषमा सिंह, विमला सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, चन्द्रपाल वर्मा, अतुल तिवारी हिमाशी मिश्रा, वन्दना पाठक, प्रीती, वर्तिका, रोली, संध्या, ईला, एवं आफिस स्टाफ अरविन्द पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, गंगेश कर्मचारी, दिनेश मिश्रा, संतोष, ननकू, कृष्ण कुमार, रमेश एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: