गोण्डा। श्रम विभाग के अधिकारियों व एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा करनैलगंज व बालपुर बाजार में दुकानों पर छापेमारी की जहां आठ बाल/किशोर श्रमिक कार्य करते हुये मिले।
शुक्रवार कोश्रम परिवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप व थाना एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार हेड कांस्टेबल गौचरण, कांस्टेबल रामजीत, कांस्टेबल अरविंद कुमार की संयुक्त टीम ने करनैलगंज व बालपुर की कई दुकानो पर छापमारी की । अधिकारियों ने बताया कि दोनों बाजारों की छह दुकानों पर छापेमारी की गई। जहां कुल आठ बाल/किशोर श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए।
सभी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। साथ ही बाल/किशोर श्रमिकों से कार्य न करवाने के लिए जागरूक करते हुए सख्त हिदायत देते हुए कहा गया है कि यदि कहीं बच्चों से कार्य कराया जायेगा तो सेवायोजकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।