गोण्डा। सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने विकास खण्ड मुजेहना के कुल 7 आंगनबाड़ी केंद्र करमोहनी सोहास्, माधवगंज्, जमुनही , भवानीपुर, कौरहे, बनगाई एवं मुजेहना को गोद लिया है . सरकार की मंशा के अनुसार उक्त केंद्रों को आधारभूत सुविधाओं से संपन्न करवाना है ताकि गुणवत्तापूर्ण संचालन हो सके.
आज माधवगंज आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया ! कार्यकर्ता प्रतिमा देवी और सहायिका उपस्थित मिले.सीडीपीओ ने कार्यकर्ता और सहायिका को पोषण वाटिका विकसित करने , भवन के सामने फूल पौधे लगाने और पेंटर को भवन को चित्रात्मक रूप से पेंट करने का निर्देश दिया. कौन सी दीवाल पर क्या चित्र बनना है उसकी एक फाइल पेंटर को दे दी गयी है.
अभिषेक दुबे ने बताया की केंद्र को बच्चों के अनुसार ही सुविधा सम्पन्न करवाना ही उनकी प्राथमिकता है