गोण्डा। एक दैनिक समाचार पत्र में जिला महिला अस्पताल गोंडा में बिना टेंडर कराए निर्माण कार्य कराने तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों के अनियमित भुगतान के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तत्काल चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
जांच अधिकारी कुलदीप सिंह अपर उपजिलाधिकारी गोण्डा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा जिला अस्पताल गोण्डा, कोषागार अधिकारी गोण्डा, वित्त एवं लेखाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोण्डा को जांच अधिकारी नामित किया गया।