उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान हुए सेवा निवृत्ति, दी गई भावभीनी विदाई

गोंडा। जिला चिकित्सालय में कार्यरत रहे चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान 30 नवंबर बुधवार के रोज सेवा निवृत्ति हो गए। इस अवसर पर एक विदाई समारोह कोविड हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। जिसमे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवम परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल, प्रमुख अधीक्षक, संभावित प्रमुख अधीक्षक, डॉक्टर्स एवम जिला चिकित्सालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर जियाउर्रहमान 04 जनवरी 2017 में लखीमपुर से जिला चिकित्सालय गोंडा स्थानांतरित होकर आए थे। वे चिकित्सालय में चीफ फार्मासिस्ट के पद के साथ साथ बी फार्मा डी फार्मा ट्रेनिंग इंचार्ज,सर्जिकल एंड डेड स्टोर(जेम पोर्टल) इंचार्ज, कोविड हॉस्पिटल फार्मासिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे,वे पूर्व में इमरजेंसी का प्रभार भी लिए हुए थे। बुधवार 30 नवंबर 2022 को वे सेवानिवृत्ति हो गए।

इस अवसर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवम परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल डॉक्टर अनिल मिश्रा, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला, संभावित प्रमुख अधीक्षक नोडल जिला चिकित्सालय, वरिष्ठ परामर्श सलाहकार डॉक्टर पी डी गुप्ता, फोरेंसेसिक एक्सपर्ट, नोडल मेडिकल कालेज डॉक्टर कुलदीप पांडे, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल वर्मा, मुख्य लिपिक पेशकार शुक्ला, कोविड अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार, ई एम ओ डॉक्टर दीपक सिंह, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर जगदीश, डॉक्टर अनवर निहाल जमाली, डॉक्टर कमल किशोर गुप्ता, डॉक्टर मृणाल, फार्मासिस्ट बी डी सोनी, मैटर्न दिनेश मिश्रा, इलेक्ट्रीशियन इस्लाम खान, स्टाफ नर्स आकांक्षा सिंह, मंदाकिनी जायसवाल, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका जॉन सहित अन्य अस्पताल कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: