गोंडा। जिला चिकित्सालय में तैनात रही प्रमुख अधीक्षक के पद पर डॉक्टर इंदु बाला 30, नवंबर को सेवा निवृत्ति हो गई। अब उनकी जगह नए प्रमुख अधीक्षक बने डॉक्टर पी डी गुप्ता ने 01 दिसंबर को पदभार ग्रहण कर लिया। वह पूर्व में बाराबंकी जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत थे। विगत 04 माह पूर्व वे जिला चिकित्सालय में मुख्य परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। प्रमुख अधीक्षक का पद रिक्त होने पर वरीयता के आधार पर उन्हें प्रमुख अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सीय सेवाओं को बेहतर बनाने एवम लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराए जाने का संकल्प पूरा किए जाने की बात कही है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यरत रही डॉक्टर इंदुबाला की सेवा निवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह एक दिन बाद 01 दिसंबर को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एडी डॉक्टर अनिल मिश्रा, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, नए प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर पीडी गुप्ता, फोरेंसेसिक एक्सपर्ट डॉक्टर कुलदीप पांडे, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल वर्मा, मुख्य लिपिक पेशकार शुक्ला, कोविड अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर जगदीश, डॉक्टर अरुण मिश्रा, डॉक्टर शोएब इकबाल, डॉक्टर मृणाल, चीफ फार्मासिस्ट बीडी सोनी, मैटरन दिनेश मिश्रा, स्टाफ नर्सेज एवम अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.