अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश राजनीति

कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया भाजपा को समर्थन, पार्टी ने 6 वर्षो के लिए किया निष्कासित

रामपुर/लखनऊ। देश मे ख़ासकर उत्तरप्रदेश मे कांग्रेस इस कदर हासिये पर पहुँचती जा रही है की अब उसके घोषित प्रत्याशी खुलेआम भाजपा को अपना समर्थन भी देने लगे हैं हालांकि अपनी फजीहत को छुपाने या फिर कहें खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे कहावत को चरितार्थ करते हुए पार्टी ने प्रत्याशी को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फरमान सुना दिया है।

कांग्रेस को शर्मसार करने वाला ये मामला प्रदेश के रामपुर उपचुनाव से जुडा है जहाँ समाजवादी नेता आजम खान की विधानसभा सदस्य्ता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है जिसमे कांग्रेस ने नवाब कज़िम अली खां उर्फ़ नवेद मियां को अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन नवाब ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए अपना समर्थन भाजपा को दे दिया, नवाब के इस कदम से बौखलाई कांग्रेस ने अपनी खीज निकलते हुए नवाब को छह वर्ष के लिये पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया।

गुरुवार को पार्टी ने जारी किये गए पत्र मे नवाब को सम्बोधित करते हुए लिखा है की कांग्रेस अनुशासन समिति के सज्ञान मे आया है की आप द्वारा रामपुर विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा को समर्थन दे दिया गया है। अनुशासन समिति के सदस्य श्यामकिशोर शुक्ला ने कहा है की आपका यह कृत्य घोर अनुशासन हीनता की श्रेणी मे आता है इसलिए आपको पार्टी छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

श्यामकिशोर शुक्ला ने उत्तरप्रदेश कांग्रेस के इस निर्णय से रामपुर जिला/ शहर अध्यक्ष से लेकर प्रियंका गाँधी तक को अवगत करा दिया है।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: