गोण्डा। शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM के उदघाटन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोण्डा डा0 उज्जवल कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया, साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने गीता के श्लोक प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संगीत विभाग की शिक्षिका डा0 मनीषा सक्सेना, श्रीमती किरन पाण्डेय एवं श्रीमती गीता श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्राओं ने समस्त अतिथियों एवं आगन्तुकों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘ज्ञानस्थली 89.6 FM प्रोग्राम’ रहा जिसका निर्देशन योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी ने किया। जिसके अन्तर्गत बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्राओं ने योगा, बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्राओं ने लोकगीत एवं एम0 ए0 की छात्राओं ने तराना पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के सचिव तथा ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM के संस्थापक डा0 दीपेन सिन्हा ने FM की लोेकप्रियता, उपयोगिता एवं विशेषताओं के बारे में विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डा0 उज्जवल कुमार ने शिलापट्ट का अनावरण करके एवं रेडियो स्टेशन के मुख्य द्वार का फीता काटकर ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM का उदघाटन किया।
मुख्य अतिथि ने FM पर लाइव उदबोधन में सभी गोण्डा वासियों को ज्ञानस्थली ‘ज्ञानस्थली 89. 6 FM की शुरूवात होने पर शुभकामनायें दीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने ‘ज्ञानस्थली 89.6 FM को ‘‘गोण्डा शहर की धड़कन’’ बताते हुये इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। ‘ज्ञानस्थली 89.6 FM के सी0ई0ओ0 डा0 दीपेन सिन्हा ने टीम का परिचय कराया। टीम में वाइस प्रेसिडेन्ट ए0टी0सी0 लैब्स पुनीत रॉय, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर राघवेन्द्र प्रताप ओझा, सीनियर ब्राडकास्ट इंजीनियर अनिल कुमार, उपेन्द्र, सरफराज एवं आर0 जे0 अदनान, जिमी एवं श्वेता सिंह शामिल रहें।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने समस्त अतिथियों, मीडिया कर्मियों एवं समस्त आंगन्तुकों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष डा0 हरप्रीत कौर एवं कालेज कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रश्मि वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0 के0 सिंह, डा0 आलोक श्रीवास्तव गुंजन शाह, पूजा छाबड़ा, डा0 अमन चन्द्रा, डा0 ममता शर्मा, डा0 वन्दना सारस्वत, डा0 रंजन शर्मा, डा0 नेहा शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, डा0 मनोज मिश्रा, निशा श्रीवास्तव, पूजा सिंह, डा0 राजेश मिश्रा एडवोकेट, देवन मिश्रा, अखण्डा नन्द मिश्रा, डा0 गौरी मलिक, डा0 पवन नन्दा, श्रीमती सरोज, श्रीमती कंचन, अनीता श्रीवास्तव, सरिता उपाध्याय, साधना राय, कासिम मो0 सिद्धीकी तथा समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.