उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति स्वास्थ्य

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य का औचक निरिक्षण, अस्पताल में जरूरतमंद को सी टी स्कैन के लिए दिए 500₹

साफ सफाई व्यवस्था से दिखे संतुष्ट, गोंडा को बताया बेहतर

गोंडा। उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान दोपहर करीब एक बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। वे अपने प्रोटोकाल से हटकर अचानक जिला अस्पताल पहुंचे थे।

जिला अस्पताल अचानक पहुंचे आयोग सदस्य अफरोज खान की जानकारी अस्पताल प्रशासन को नही थी।जब वे अस्पताल पहुंचे तो हड़कंप मच गया।जब तक अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उन तक पहुंचते वे अस्पताल के आर्थो वार्ड ओपीडी का निरीक्षण कर चुके थे। बेपरवाही का आलम यह था कि कई कर्मचारियों को यह पता ही नही था कि वे कौन है। कुछ लोग पूछने पर यह बताते दिखे की डी एम साहेब आए हुए हैं।

काफी देर के बाद जब प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर पी डी गुप्ता को पता चला की अल्प संख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं तो वे भाग कर उनके पास पहुंचे और साथ में निरीक्षण कराया।

उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड,पीकू वार्ड,आर्थो वार्ड, ओटी, मेडिकल वार्ड पुरुष वा महिला का बारीकी से निरीक्षण किया। वे साफ सफाई व्यवस्था एवं अस्पताल के अंदर उपलब्ध स्वास्थ सेवाओं से संतुष्ट दिखे।

इमरजेंसी गेट से जब वे बाहर निकल रहे थे तभी एक मरीज सेवक निवासी सन पुरवा अचानक उनके पास सीटी स्कैन का पर्चा लेकर पहुंच गया और स्कैन के लिए पैसे न होने की बात कह कर उनसे मदद की गुहार लगाई। उन्होंने उसकी जरूरत को देखते हुए अपनी जेब से 500 रुपए निकाल कर उसे दे दिया। सदस्य अल्पसंख्यक आयोग का यह मानवता वादी चेहरा देख कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।

जब वे निरीक्षण कर वापस इटिया थोक जाने लगे तो उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने कई जिलों में जिला अस्पतालों का निरीक्षण किया है लेकिन उनमें गोंडा जिला अस्पताल की साफ सफाई एवम स्वास्थ व्यवस्था ने उन्हें प्रभावित किया है। वे बेहद संतुष्ट नजर आए।

इस दौरान उनके साथ प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर प्रभुदयाल गुप्ता, फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश, दुर्गेश सिंह, इलेक्ट्रीशियन इस्लाम खान, सुपरवाइजर नितिन बाल्मिकी, सहित अस्पताल के कई लोग उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: