मरीजों और पुलिस विभाग में मचा हाहाकार, गैर जनपदों को रेफर किए जा रहे मरीज
गोंडा। बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में जहां डॉक्टरों की कमी के चलते संपूर्ण नेत्र विभाग बंद चल रहा है वही जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के पिता के इलाज के लिए अवकाश पर चले जाने के कारण अल्ट्रा साउंड एवम पुलिस मेडिको लीगल केस रिपोर्ट देने का कार्य ठप्प पड़ गया है।तीन दिन पहले अवकाश पर गए रेडियोलॉजिस्ट आगामी 31 दिसंबर तक अवकाश पर रहेंगे,ऐसे में अल्ट्रा साउंड, एवम पुलिस मेडिको लीगल रिपोर्ट देने का कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर पवन कुमार गुप्ता बलरामपुर श्रावस्ती गोंडा में एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट है जिनके न रहने से मरीजों एवम पुलिस विभाग में हाहाकार मच गया है।
इस तरह अब अस्पताल आने वाले मरीज एवम पुलिस मेडिको लीगल केस के लिए जांच रिपोर्ट लेने वाले पुलिस कर्मी दोनो ही गैर जनपदों में भेजे जा रहे है,31 दिसंबर तक जब तक वह वापस कार्य पर नही आ जाते यही स्थिति बनी रहेगी।
इस संबंध में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर पवन कुमार गुप्ता ने फोन पर बताया कि उनके पिता की गंभीर स्थिति के चलते इलाज के लिए उन्हें आकस्मिक अवकाश 31 दिसंबर तक लेना पड़ा। पिता की स्थिति में सुधार होते ही वह वापस आ जायेंगे।
अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर जब परमूख अधीक्षक डॉक्टर प्रभु दयाल गुप्ता से इस अति संवेदनशील जांच सेवा के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिता की बीमारी के चलते रेडियोलॉजिस्ट अवकाश।पर गए है।वैसे उन्होंने तीन दिन का अवकाश लिया था लेकिन जब पिता की स्थिति में सुधार न हुआ तो उन्होंने अवकाश बढ़ाए जाने का प्रार्थना पत्र दे दिया है।जिस पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही।की जायेगी।लेकिन इस बीच मरीजों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार के रोज अन्य विकल्प पर विचार किया जाएगा।वापस आने तक मरीजों को अन्य जनपदों के लिए रेफर करने का ही एकमात्र विकल्प है।