लखनऊ/ बढ़नी। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज बढ़नी रेलवे स्टेशन पर हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया।
इस हेल्थ चेक-अप कैम्प मंे सामान्य चिकित्सीय परामर्श दिया गया, नेत्र रोग व स्त्री रोग सम्बंधित मरीजों को देखा गया। इस दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कैम्प में उपस्थित 55 रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की मेडिकल जॉच की गयी तथा ई.सी.जी, रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण भी किया गया। उन सभी को उपचार हेतु उचित सलाह एवं दवाईयॉ दी गयी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/गोण्डा डा0 एस.के. मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनामिका सिंह, आदि चिकित्सक उपस्थित थे।