सतर्कता बरतने, कोविड गाइड लाइन पालन करने का सी एम ओ ने जारी किया निर्देश
गोंडा। कोविड – 19 संक्रमण के नए वैरिएंट B F -7 के प्रसार को देखते हुए जिला स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है। जिले में इसके कहर को रोकने के लिए विभाग हाई एलर्ट मोड पर है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने इस नए वैरिएंट से बचाव को लेकर जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक सतर्कता बरतें।
कोविड के नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा गाइड लाइन जारी करते हुए समस्त जिलों के मुख्यालयों को दिशा निर्देश जारी किए गए है।
केंद्र एवम राज्य सरकार के द्वारा लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की सलाह दी गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने जिले के लोगो से कहा है कि पूर्व के अनुभवों को देखते हुए इस बार किसी तरह की कोताही न बरते। कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए,06 फीट की शारीरिक दूरी रखना,हाथ का धोना, मास्क लगाना, भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचना, आवश्यक होने पर ही बाहर निकलना, सम्पूर्ण टीकाकरण कराना अनिवार्य है। साथ ही जिन व्यक्तियों को बूस्टर डोज नही लगा वे बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।
उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को बुखार, खांसी, सांस में तकलीफ की परेशानी हो तो वे अपनी जांच अवश्य कराएं। किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 05262-227855 कंट्रोल रूम पर संपर्क करे।
क्या कहते है सर्विलांस अधिकारी
जिला कोविड -19 सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद ने बताया की कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए यूपी सरकार के निर्देशानुसार कोरोना के समस्त संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी जांच कराई जायेगी। रेलवे,बस स्टेशन पर पूर्व की भांति स्वास्थ कर्मियों को निगरानी के निर्देश जारी कर दिए गए है।
सम्पूर्ण व्यवस्था हुई चाक चौबंद
डॉक्टर जय गोविंद ने बताया कि पूर्व में मिले दिशानिर्देशों के अनुशार कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।
जिला कोविड हॉस्पिटल (एल 02) में 200 बेड आरक्षित है,जहां सम्पूर्ण व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। बच्चो के लिए (PICU) पीकू वार्ड पहले से ही स्थापित है। इसके साथ ही चार सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर क्रमश: छपिया, वजीर गंज, इटियाथोक, हलधरमऊ, पर भी दस-दस बेड का पी आई सी यू स्थापित किया गया है। जनपद में विभाग के पास 402 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर उपलब्ध है।ये सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों एवम जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है। जिले में कुल 28 वेंटीलेटर,17 आई सी यू बेड उपलब्ध है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में नए मरीजों की संख्या शून्य है। पहले के तीन मरीज कोविड पॉजिटिव है जो होम कोरेंटीन हैं।
जिला अस्पताल में स्थापित 200 बेड का कोविड – 19 (एल -2 ) हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित निर्देशों के क्रम में अस्पताल अपने सम्पूर्ण संसाधनों, तीन डॉक्टर्स एवम कर्मचारियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद हैं ।
क्या है जांच की व्यवस्था
जिला अस्पताल स्थित माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल।कुमार वर्मा ने बताया कि जांच प्रक्रिया में तेजी लाए जाने के निर्देश।दे दिए गए है। पॉजिटिव पाए गए सैंपल इस बार जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जायेंगे। जिसकी जांच की सुविधा प्रदेश में सिर्फ दो जगह, के जी एम यू लखनऊ,एवम जिम्स नोएडा में उपलब्ध है को भेजी जाएगी। आगे उन्होंने बताया समस्त विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि अपने उपकरणों ऑक्सीजन सेंट्रल लाइन,ऑक्सीजन कंसेंट्रटर, पल्स ऑक्सीमीटर, के क्रियाशीलता की जांच कर ले,अव्यवस्था के लिए चिकित्सालय प्रबंधक/ मेटर्न से संपर्क कर तत्काल व्यवस्थित करना सुनिश्चित कर ले।
क्या कहते है प्रमुख अधीक्षक
जिला चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर पी डी गुप्ता ने बताया कि समस्त तैयारियां पूर्व घोषित निर्देशानुसार चाक चौबंद है। वार्ड में आगंतुक मरीजों को अनावश्यक भीड़ न लगाने देने,ओपीडी में आगंतुक मरीजों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु निर्देश।जारी कर दिए गए है।ओपीडी में आने वाले लक्षण युक्त ( आई एल आई) मारीजो की कोविड जांच अनिवार्य रूप से कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में कोविड -19 के नए वैरिएंट (B F.7) से बचाव वा उपचार हेतु निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए गए हैं।
You must be logged in to post a comment.