उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जिले में स्थापित होगा बायोगैस प्लांट, गौशाला से जोड़ किया जायेगा सीएनजी और विद्युत् का उत्पादन

गोण्डा। गोबरधन योजना के अंतर्गत जनपद में बायोगैस प्लांट बनाए जाने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट में डीपीआरओ एवं नामित संस्थाओं के साथ बैठक की। बैठक में आनंद बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी को प्रेजेंटेशन माध्यम से जनपद में बायोगैस प्लांट स्थापित करने की योजना समझायी।_

उन्होंने बताया कि गोबरधन योजना के तहत बनने वाले बायोगैस प्लांट को गौशाला से जोड़ा जायेगा। प्लांट से प्राप्त होने वाली बायोगैस तथा स्लरी का उपयोग गौशाला के साथ साथ ग्राम पंचायत के समुदाय के लिये किया जाएगा। प्लांट से सीएनजी एवं बिजली का उत्पादन किया जाएगा

जिलाधिकारी ने संस्था के प्रतिनिधि से प्लांट के संचालन के लिये आवश्यक चीजें, संचालन में आने वाली बाधाओं और उसके निराकरण तथा उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संस्था को निर्देश दिए कि वो जनपद का सर्वे कराकर डीपीआर प्रस्तुत करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: