गोंडा । शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला राधाकुंड के तालाब में एक अज्ञात नवजात बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। तालाब में नवजात बच्ची के शव पड़े होने की खबर मिलने से वहां सैकड़ों लोग देखने के लिए तालाब के इर्द गिर्द जमा हो गए। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर विवेक कुमार गौतम ने बालिका को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में सुरक्षित करवा दिया है।
नवजात बालिका का शव पानी में पड़े रहने के कारण फूल गया है जिससे उसके सही उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुशार बालिका एक या दो दिन की प्रतीत होती है।
तालाब में कौन बालिका को फेंक गया है इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
शहर में मासूम नवजात शिशुओं के प्रति अमानवीय कृत्य किए जाने का यह एक और नया मामला है जो यह दर्शाता है कि इस शहर में लोग अमानवीय कृत्य करने से भी भयभीत नहीं होते।