उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सीडीपीओ ने अतिकुपोषित बच्चो कों कराया एन आर सी में भर्ती

गोण्डा। पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) में आज शहर परियोजना से कुल 2 अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती करवाया गया जिसमें महारानीगंज से आंगनबाड़ी बहन विजयलक्ष्मी द्वारा चिन्हांकन् करने के पश्चात कुनाल उम्र एक वर्ष 7 माह वजन 7 किलोग्राम और रोहित उम्र 4 माह वजन 3.500 ग्राम को भर्ती करवाया गया .

सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने बताया कि 0-6 वर्ष उम्र के बच्चों का आंगनबाड़ी बहन द्वारा वजन व लंबाई लेकर चिन्हांकन् किया जाता है तथा ऐसे अतिकुपोषित बच्चे जिन्हें चिकित्सकीय जाँच और दवा की आवश्यकता होती है उन्हें NRC में भर्ती करवाने का प्रयास किया जाता है. इसी क्रम में शहर परियोजना से वर्ष 2022 में कुल 22 सैम बच्चों को भर्ती करवाकर उन्हें कुपोषण के चक्र से बाहर निकाला गया एवं उन्हें नवजीवन प्रदान किया गया.

शहर परियोजना की मुख्य सेविका ममता ने बताया कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हम सभी ऐसे बच्चों हेतु निरंतर प्रयास करके इन्हें पोषित करते रहेंगे. भर्ती किये गए बच्चों का कुल 14 दिन तक NRC के डॉक्टर और स्टाफ द्वारा इलाज और सेवा किया जाता है साथ ही उनके और उनके अभिभावक हेतु भोजन का भी प्रबंध रहता है. स्वस्थ होने के पश्चात अभिभावक के खाते में 700 रुपये भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे जाते हैं. स्वस्थ बच्चों उनके अभिभावकों तथा आंगनबाड़ी का बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा द्वारा सम्मान भी किया जाता है.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: