तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर पाकिस्तान को दिखाया आइना
पेशावर (पाकिस्तान)। अपने लेखों और पुस्तकों को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथीयों के निशाने पर रहने वाली बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पेशावर आतंकी हमले पर ट्वीट कर जहाँ एक बार फिर से इस्लाम की पोल खोली है वहीं इस हमले के लिए पाकिस्तान और इस्लाम की मान्यताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा है की ये घटना उस मानसिकता का परिणाम है जो 72 कुंवारी हूरों के साथ अय्याशी किये जाने का बना हुआ हैं।
बांग्लादेश से निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा है की “पाकिस्तान की मस्जिद में 100 लोगो को मारने वाला या तो पाकिस्तानी तालिबान है या फिर पाकिस्तान आईएसआई का सदस्य है, उसने मानवता के खिलाफ ये जघन्य अपराध क्यों किया? क्योंकि उसका मानना था की उसे जन्नत में हमेशा के लिए 72 कुंवारी हूरों के साथ सम्बन्ध बनाने और उनके साथ अय्याशी करने का मौका मिलेगा।”
ज्ञात हो की पिछले दिनों पेशावर की एक मस्जिद को एक आत्मघाती आतंकी ने उस समय विस्फोट कर उड़ा दिया था जिस समय लगभग 400 लोग उसमे नमाज पढ़ रहे थे, इस हमले में जहाँ 100 से भी अधिक लोगो के मारे जाने की खबर है वहीं 200 से भी अधिक के घायल होने की जानकारी आ रही है।
बताया जाता है इस ब्लास्ट में आतंकी ने लगभग 15 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया था, विस्फोट में जिस इस्लामिक आतंकी का मात्र सर बरामद हुआ है उसकी पहचान 38 वर्षीय मोहम्मद अयाज के रूप में की गई है। माना जा रहा है आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने विस्फोट अपने नेता खालिद खुरासानी की मौत का बदला लेने के लिए कराया है।
फिलहाल घटना का कारण जो भी हो तस्लीमा के ट्वीट ने जहाँ इस्लाम को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया है वही वो फिर से इस्लामिक चरमपंथियों के निशाने पर आ गई हैं।
You must be logged in to post a comment.