स्वास्थ्य विभाग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में समस्त सीएचसी के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर को किया गया प्रशिक्षित
गोण्डा। “सड़क सुरक्षा माह” के अन्तिम चरण में बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित आई.आर.ए.डी (आईरैड) परियोजना के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा घायलों के ईलाज से सम्बन्धित विवरण एप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकत्सा अधिकारी गोण्डा के आदेशानुसार एन०आई०सी० गोण्डा में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में एनआईसी के जिला रोल आउट मैनेजर फैसल फत्ताह द्वारा समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को ऑनलाइन डेटा जैसे घायलों/मृतकों के नाम व पता, उपचार से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण, मेडिकल रिपोर्ट तथा पुलिस जाँच से सम्बन्धित रिपोर्ट आदि भरने के विषय में डेमो एप के माध्यम से तकनीकी जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से ही घायलों की मेडिकल रिपोर्ट, डिस्चार्ज रिपोर्ट, ड्रंकएंडड्राइव टेस्ट रिपोर्ट के साथ साथ मृतको की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करके सम्बन्धित थाने को ऑनलाइन सूचित करेंगे जिससे पुलिस को अपनी आईडी पर उस एक्सीडेंट को लिंक करने के पश्चात सभी वांक्षित रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी जिससे विवेचना में भी तेजी आएगी।
जनपद में पुलिस विभाग द्वारा जनवरी 2021 से अब तक कुल 861 सड़क दुर्घटनाओं का आईरैड एप के माध्यम से विवरण अपलोड किया गया है साथ ही वर्तमान समय में पुलिस विभाग द्वारा रियल टाइम सड़क दुर्घटनाओं का शत प्रतिशत विवरण अपलोड किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग को भी घायलों / मृतकों का रियल टाइम डाटा फीड करने हेतु निर्देशित किया गया है|
प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी टी पी जयसवाल के साथ ही समस्त सी एच सी से डॉक्टर फार्मासिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे |
You must be logged in to post a comment.