नई दिल्ली। वैसे तो भाजपा और उसके नेताओं पर विपक्षी दलों द्वारा कई कटाक्ष और अपशब्दों का प्रयोग आजकल बहुत ही धड़ल्ले से किया जा रहा हो लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसी ने ठग कहा हो ये पहली बार है।
जी हाँ और ये बयान किसी छोटे मोटे नेता नहीं बल्कि कांग्रेस के अघोषित सर्वेसर्वा राहुल गाँधी का है। ये बात उन्होंने एक कार्यक्रम में उस समय दिया ज़ब उनसे एक सवाल किया गया जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की योगी की को यदि धर्म समझ में आता तो वो जो कर रहे है वह नहीं करते, वह अपने मठ का अपमान कर रहे है, वह कोई धार्मिक नेता नहीं बल्कि एक मामूली से ठग हैं।
उन्होंने एक दूसरे सवाल के जवाब में ये भी कहा की मैंने सभी धर्मों के बारे मे पढ़ा है हिन्दू धर्म के बारे में तो मैं जानता हूं कोई धर्म नहीं कहता की नफरत फैलाओ, उत्तरप्रदेश में भाजपा जो कर रही हाँ वह धर्म नहीं अधर्म है।