रिजर्व बैंक ने आज एक बार फिर से रेपो रेट में 25 बेसिक पॉइंट की वृद्धि की है। इस वृद्धि के बाद रेपो रेट 6.50 हो जाएगा। रिजर्व बैंक के महंगाई को नियंत्रित करने के इस प्रयास से लोगों के लोन की क़िस्त बढ़ जाएगी । 2023 में पहली बार रेपो रेट को बढ़ाया गया है, जबकि 2022 में 5 बार रेपो रेट मो बढ़ाया गया था।
रेपो रेट में वृद्धि से महंगाई को और बढ़ने से रिजर्व बैंक का प्रयास सफल रहा है , लेकिन इससे लोन लेने वाले बैंक के ग्राहकों के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी। वहीं बैंकों के लिए भी कई खातों को एन पी ए होने से रोकने में मुश्किल आएगी।
अशवनी राणा
फाउंडर