सत्ताधारी दल से जुड़े होने का आरोपी को मिल रहा फायदा
गोंडा। बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में रविवार की रात्रि में संविदा चिकित्सक के ऊपर हुए जानलेवा हमले में अभी तक पुलिस के द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित चिकित्सक के साथ साथ चिकित्सालय में कार्यरत समस्त चिकित्सकों में इस बात को लेकर रोष भी है और भय भी व्याप्त है। इस बात से आहत चिकित्सकों ने बुधवार के रोज सुबह 08:00 बजे से लेकर दोपहर 11:00 बजे तक कार्य बहिष्कार भी किया।
इसके पश्चात चिकित्सालय जब बंद हुआ तो प्रमुख अधीक्षक के साथ ही जिला चिकित्सालय में कार्यरत समस्त चिकित्सकों का समूह ,घटना के संबंध में गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी से भी मिला।जहां जिलाधिकारी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया है।
मामला चिकित्सक अखिलेश त्रिपाठी के साथ रविवार की रात्रि 09:00 बजे मारपीट किए जाने की घटना से जुड़ा हुआ है। जिसमे चिकित्सक रात्रि में जब मरीज देख कर वापस घर जा रहे तो अचानक निकास द्वार के समीप करीब 20 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हे मरणासन्न अवस्था में घायल कर फरार हो गए थे। इस मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था,लेकिन घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी न किया जाना पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। इसी बात से चिकित्सक भी आहत हैं।
ताजा घटना क्रम को लेकर जब अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि आज कुछ देर के लिए डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया था लेकिन समझने बुझाने पर लोग अपने काम पर वापस आ गए थे।चिकित्सालय बंद होने के पश्चात उनके साथ कार्यरत डॉक्टरों का समूह जिलाधिकारी से आरोपियों की गिरफ्तारी एवम सुरक्षा प्रदान किए जाने को लेकर मिला है। जहां बातचीत के दौरान जल्द ही गिरफ्तारी किए जाने, सुरक्षा प्रदान किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है।
ज्ञात हो की चिकित्सक पर जानलेवा हमले में जिन आरोपियों को नामजद किया गया है उसमे प्रमुख आरोपी का सम्बन्ध प्रदेश और केंद्र में सत्ताधारी दल से है, प्रमुख आरोपी आशुतोष मिश्र पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शेषनारायण मिश्र का पुत्र है, सत्ताधारी दल से सीधे जुड़े होने के कारण उसकी दबंगई से जहाँ पूरा जिला चिकित्सालय सहमा हुआ है वही पुलिस भी कार्यवाही करने में आनाकानी कर रही है जबकि आशुतोष पूर्व में भी कई चिकित्सकों से अभद्रता और मारपीट कर चुका है।