गोण्डा। उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उच्च शिक्षकों का केन्द्रीय संगठन (AIFUCTO) के निर्देश और विभिन्न प्रदेशों के शिक्षक संगठनों, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (FUPUCTA) के आह्वान एवं तत्क्रम में डा० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (AUCTA) के मांगों के संदर्भ में डा० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालय के प्राध्यापक गण कल दिनांक 14 फरवरी 2023 को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य करेंगे।
ध्यातव्य है कि उक्त उच्च शिक्षक संगठनों की अपनी विभिन्न लम्बित मांगों के समर्थन में श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा शिक्षक संघ ने आज दिनांक 13 फरवरी 2023 कार्यकारिणी की बैठक की। उच्च शिक्षक संगठनों की बहुत सी पूर्व लम्बित मांगों पर केंद्र और राज्य सरकारें ध्यान नहीं दे रही हैं। नई शिक्षा नीति और सरकार की अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय के कारण पूरे देश के शिक्षक लम्बे आन्दोलन की योजना बना रहे हैं। डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह, श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, कार्यकारी मंत्री डॉ0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आन्दोलन का प्रथम सांकेतिक चरण है। यदि सरकार हमारी मांगों पर उदारता पूर्वक नहीं विचार करेगी तो शांति पूर्वक प्रदर्शनों की श्रृंखला चलायी जायेगी। विरोध प्रदर्शन में सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। हमारी प्रमुख मांगे इसप्रकार हैं –
1-नई शिक्षा नीति 2020 की खामियों में सुधार।
2-विदेशी विश्वविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी न दी जाए।
3-शिक्षा के बजट में कटौती न की जाए।
4-शिक्षा का निजीकरण न किया जाए,
5-पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।
6-सभी तदर्थ एवं संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाए।
7-पदोन्नति में पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त की जाए।
8- सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए।
इसके अतिरिक्त कुछ अन्य स्थानीय स्तर की मांगे भी सम्मिलित हैं।
बैठक में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह (विशेष आमंत्रित सदस्य), शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम समुझ सिंह, कार्यकारी मंत्री डॉ 0 संतोष कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य/पदाधिकारी डॉ 0 पुष्यमित्र मिश्र, डॉ 0 मनीष शर्मा, डॉ 0 अवधेश कुमार वर्मा, डॉ 0 मनीष मोदनवाल, और पदेन सदस्य प्रोफेसर मंशाराम वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।