गोण्डा। नगर क्षेत्र के सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने आज नगर क्षेत्र का भ्रमण किया सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र पंत नगर 5,6,7, एवं 8 का निरीक्षण किया जहाँ 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनुपस्थित मिली, निरीक्षण के दौरान साथ रहीं मुख्य सेविका ममता को निर्देश दिया गया कि कारण बताओ नोटिस जारी करवाइये।
इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पंतनगर 1,2,3,4,9 एवं 10 पर पहुंचकर सीडीपीओ ने उपस्थित बच्चों से नाम पूछा व कविताएँ सुनी।
उन्होंने कुल 8 बच्चों का वजन व लंबाई भी लिया सभी आंगनबाड़ी वहाँ उपस्थित भी मिलीं। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी वर्करों को समझाया कि किस तरह बच्चों को और बेहतर ढंग से सिखाया जाए। इसके बाद मुख्य सेविका ममता एवं ब्लॉक कोओर्डिनेटर रियाज़ के साथ पंतनगर केंद्र 10 में चल रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया जहाँ आंगनबाड़ी उपस्थित मिलीं बच्चों को टीका लग रहा था और ड्यू लिस्ट भी थी।। इसी क्रम में प्रेरणा ऐप द्वारा कंपोज़िट विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
सीडीपीओ अभिषेक ने बताया की निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया