निज़ामबाद (तेलंगाना)। पिछले कुछ महीनों से देश के विभिन्न हिस्सों से आवारा सहित पालतू कुत्तों के आदमियों पर हमले की खबरों की बाढ़ सी आ गई है, इन हमलों में जहाँ कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए तो कइयों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है, कुछ ऐसी ही दर्दनाक घटना राज्य के निज़ामबाद में भी घटी जिसमें एक चार वर्ष के मासूम को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।
घटना रविवार को उस समय घटी ज़ब मासूम सडक पर टहल रहा था तभी आवारा घूमने वाले तीन कुत्ते उसे घेर लेते हैं और बच्चे पर हमला कर देते हैं, कुत्ते बच्चे को इतना नोंचते है की उसका पेट फट जाता है, लगभग मौत के मुँह में जा चुके मासूम को जबतक अस्पताल पहुँचाया जाता तबतक उसने दम तोड़ दिया जिसकी पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी।
ये दर्दनाक घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसे देखकर रौगटे खड़े हो जाते हैं। बताया जाता है मासूम का पिता चौकीदार है