अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

मिट्टी पर डाली गिट्टी और बना दी सड़क, पूर्व जिलापंचायत सदस्य ने मंडलायुक्त से की शिकायत

सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने डाले कान में तेल

गौर (बस्ती)। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तमाम कोशिशों को उनके अधिकारी किस तरह पलीता लगा रहे है इसकी बानगी देखनी हो तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन इस सड़क को देखने आइये जिस पर मिट्टी के ऊपर ही तारकोल चटा कर गिट्टी डाल सड़क बना दी जा रही है। हैरानी की बात तो ये है की शासन की कड़ाई से भी बेखौफ अधिकारी शिकायत के बाद भी जो रवैया अपना रहे है वो कही न कहीं योगी आदित्यनाथ के सुशासन के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। हालांकि क्षेत्र के जिला पंचायत के पूर्व सदस्य ने पूरे प्रकरण की मंडलायुक्त से शिकायत करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

प्रकरण जिले के दुबोला पचपेड़वा मार्ग का है जिसके निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत करते हुए मण्डलयुक्त को प्रेषित शिकायती पत्र में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमृता सिंह के पति और पूर्व जिलापंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा है की सड़क निर्माण के निर्धारित मानकों की पूरी तरह से उपेक्षा कर किये जा रहे निर्माण की शिकायत अधिकारियों से करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा।

उन्होंने ये भी कहा है की जानकारी पर मौक़े पर पहुंचे मुख्य अभियंता ने इस बात को स्वीकार भी किया की सड़क का निर्माण मानकों के विपरीत है लेकिन जिम्मेदारों पर उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं की।

उन्होंने मंडलायुक्त से जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ सड़क को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्मित कराये जाने की मांग की है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: