छापे में गिरफ्तार निखत ने कबूले कई राज
कासगंज। नियमों का धता बताते हुए जेल में निरुद्ध अपने पति से मिलने के मामले में गिरफ्तार मुख़्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासे किये है वो कार्रवाई की जद में आये जेल अधिकारियों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।
ज्ञात ही की विगत दिनों अधिकारियों ने जेल में छापा डाला था जिस दौरान जेल में निरुद्ध मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अपनी पत्नी के साथ एक ऐसे कमरे में मिला जो जेल अधीक्षक के कमरे से लगा हुआ था। खास बात तो ये थी की निखत के जेल में आने की कहीं कोई लिखा पढ़ी नहीं की गई थी। बताया जाता है निखत अब्बास से अक्सर इसी तरह मिलने आती थी और दोनों उसी कमरे में चार से पांच घंटे रहते थे।
पूछताछ में निखत ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की अधिकारियों की इस अनुकम्पा के बदले उन्हें कई महंगी कारों सहित नगद राशि भी दी गई थी, उसने ये भी बताया की दी गई कारें 18 लाख से भी ऊपर की कीमत की थी। जिन्हे खरीदने के लिए धनराशि मुख़्तार अंसारी ने उपलब्ध कराये थे।
निखत के इस खुलासे के बाद पहले ही निलंबन और मुकदमा झेल रहे तत्कालीन जेल अधीक्षक, जेलर, जेल वार्डन सहित अन्य दोषी कर्मचारियों की मुसीबतें और भी बढ़ने वाली हैं।