एन ओ सी के लिए मांगी जा रही घूस से आ चुका था आजिज
उरई (जालौन)। वैसे तो प्रदेश के लगभग सभी विभागों में भ्रष्टाचार आम हाई लेकिन इस मामले में यदि कोई विभाग बुरी तरह बदनाम है तो वह है प्रदेश का आरटीओ विभाग, इस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार अब इस स्तर पर आ चुका है की अब यह लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होने लगा है, जी हाँ यहाँ के इस विभाग के भ्रष्टाचार से एक युवक इतना तंग हो गया की उसे कार्यालय में ही अपने हाथ की नस तक काट लेनी पड़ी, खास बात तो ये हाई की ये घटना विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने घटी।
प्रकरण उरई के उपसँभागीय परिवहन कार्यालय का हाई, बताया जा रहा है मनीष नाम के युवक ने अपनी एक गाड़ी की बिक्री की थी जिसके एन ओ सी के लिए वो पिछले काफ़ी समय से विभाग के चक्कर लगा रहा था। उसे चककर इसलिए लगाना पड़ रहा था क्योंकि कार्यालय का बाबू बिना रिश्वत लिए एन ओ सी न देने पर अड़ा हुआ था।
इसी बीच मनीष को पता चला की संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय वहां आने वाले है श्री पाण्डेय के वहां पहुंचने पर मनीष भी वहां गया और उनके सामने ही अपने हाथ की नस काट ली, मनीष की इस हरकत से वहां अफरातफरी मच गई। आनन फ़ानन में मनीष को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रकरण पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय ने एक तरह से भ्रष्टाचार को संरक्षण और जिम्मेदारों को बचाने वाला बयान देते हुए कहा की मामले की जाँच कराई जाएगी यदि बाबू दोषी होता है तो कार्यवाही की जाएगी।