उत्तर प्रदेश गुजरात यात्रा व्यवसाय

आरम्भ हुआ विशेष पार्सल ट्रेन का संचालन, सूरत से नकहा जंगल के बीच मिलेगी व्यापारियों को सुविधा

लखनऊ । रेलवे प्रशासन द्वारा किसानों, व्यापारियों एवं आमजन की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे के मुम्बई मंडल के अन्तर्गत सूरत जिले में चलथान रेलवे स्टेशन से पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत गोरखपुर के नकहा जंगल रेलवे स्टेशन तक वाया जबलपुर, कानपुर, लखनऊ साप्ताहिक पार्सल विशेष गाड़ी 20 फरवरी, 2023 चलाई गयी। जिसका आगमन आज प्रातः नकहा जंगल स्टेशन पर हुआ। उक्त पार्सल विशेष गाड़ी से 89 नग पैकेट की अनलोडिंग किया गया।

इस अवसर पर नकहा जंगल स्टेशन पर स्टेशन निदेशक गोरखपुर श्री आशुतोष गुप्ता व सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अबनेर बरला उपस्थित थे। अनलोडिंग के पश्चात  व्यापारियों के सामानों से लदे डाला को झण्डी दिखाकर शहर की ओर रवाना किया गया।

यह पार्सल एक्सप्रेस 00919 चलथान-नकहा जंगल से प्रत्येक सोमवार को चलथान से 07.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जबलपुर से 01.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.40 बजे, ऐशबाग से 16.50 बजे, गोमतीनगर (लखनऊ) से 18.10 बजे, मल्हौर से 18.55 बजे छूटकर तीसरे दिन नकहा जंगल 02.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में वापसी यात्रा में 00920 नकहा जंगल-चलथान पार्सल एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नकहा जंगल से 15.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोमतीनगर (लखनऊ) से 01.10 बजे, ऐशबाग से 02.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.55 बजे, जबलपुर से 18.30 बजे छूटकर तीसरे दिन चलथान 09.15 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में पार्सल यान के 13, एन.एम.जी. हाई स्पीड यान 02 तथा एस.एल.आर/डी के 01 कोच सहित कुल 16 पार्सल यान लगाये गये है।

रेल प्रशासन द्वारा व्यापारियों, औद्योगिक प्रतिष्ठनों एवं आमजन से अपील की जाती है कि इस साप्ताहिक पार्सल विशेष गाड़ी में सामान बुकिंग कराकर अधिक से अधिक लाभ उठायें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: