गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज में बुधवार को बालक भगवान इण्टर कालेज में चल रहे सात दिवसीय शिविर रा0से0यो0 के विशेष शिविर के प्रतिभागियों पल्लवी शर्मा, रंजना मिश्रा, स्वाती पाण्डेय, दीक्षा मेहता, खुशी मौर्या ने प्रार्थना कराया।
योग के लिये विशेष अतिथि प्रवीन तिवारी एवं करूणेश के द्वारा बच्चों की योग अभ्यास में विभिन्न आसन एवं प्राणायाम एवं ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया। योग सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कराया गया। इसके बाद चाय नाश्ता कराके शिविर के छात्राओं को चन्टू बाबा मन्दिर की सफाई नाथ नगर ग्राम में कराई गई चयनित ग्राम नाथनगर मे स्वच्छता एवं पर्यावरण के विषय में ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, क्लर्क विजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के निगरानी में कराया गया। इसके बाद बौद्धिक कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रद्धा श्री0, अर्चना श्री0 द्वारा स्वास्थ्य एवं ब्यूटी के विषय में जानकारी दी गयी।