गोण्डा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत चलाये जा रहे, स्वच्छता एक्शन प्लान-2 के अन्तर्गत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के चयनित ग्राम स्वच्छता प्रहरियों द्वारा सात दिवसीय स्वच्छता शिविर के तृतीय दिन महाविद्यालय के चयनित ग्राम खैरी में रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रति जागरूक किया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुशल कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को पालिथीन बैग के स्थान पर कपड़े का बैग इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित किया। एन0एस0एस0 की छात्रायें पल्लवी शर्मा, सेजल सोनी, दीक्षा मेहता, प्रतिभा शुक्ला, निधि सिंह एवं स्नेहा जायसवाल द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।
शाम को 3 से 4 बजे बौद्धिक कार्यक्रम में योग निदान सेवा समिति के अन्तर्गत रामानन्द जी एवं उनके सहयोगी विजय शंकर और राजकुमार जी तथा समिष्ठा दत्ता एवं प्रत्युस दत्ता के निर्देशन में स्वास्थ्य सम्बन्धी, शिक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी।
You must be logged in to post a comment.