अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

आयल मिल पर पड़ा छापा, खाद्य विभाग ने सील किया 2 लाख का तेल

गोण्डा। आज शुक्रवार को होली त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज सहायक आयुक्त द्वितीय विनय कुमार सहाय तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।

एनएन मिनी ऑयल मिल पूरे शिवा बख्तावर,कटहाघाट रोड पर खाद्य तेल के निर्माण में अनियमितता की अभिसूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा कार्यवाही की गई। मौके पर संदेह के आधार पर सरसों के तेल, रिफाइंड सोया ऑयल तथा राइस ब्रान ऑयल के नमूने भरे गए। निर्माण और पैकिंग में अनियमितता पाए जाने पर 1123 किग्रा सरसों का तेल,700 किग्रा रिफाइंड सोया ऑयल तथा 50 लीटर राइस ब्रान ऑयल कुल मिलाकर 18 कुंतल 73 किग्रा जिसका बाजार मूल्य 209883 है को सीज कर दिया गया है।इसके साथ साथ टीम द्वारा करनैल गंज में कमाल की दुकान से बेसन का,अमित मिष्ठान्न भंडार बालपुर से खोया का नमूना तथा बेलसर रोड पर जायसवाल किराना से बेसन का नमूना भरा गया है।अमित मिष्ठान्न भंडार में पानी निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया जा रहा है।

टीम ने करनैल गंज,नगर पालिका तथा बेलसर रोड पर 80 किग्रा रंगीन कचरी तथा 40 किग्रा संदेहास्पद चाय की पत्ती नष्ट कराई गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, संतोष कुमार मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: