अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

अब्बास को लगी हाथकड़ी, भेजा गया जेल, सरकारी काम में बाधा और मारपीट का है आरोप

सरकारी कार्य करने पहुंचे लेखपाल से की थी मारपीट

गोण्डा। संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायत के मामले में पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ मारपीट, गाली – गलौज करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के राजस्व गांव धनोहरी का है जहां लेखपाल अजीत कुमार गुरूवार को संपूर्ण समाधान में आई शिकायत के संबंध में भूमि की पैमाइश करने गए थे। इस दौरान वहां पर शिकायतकर्ता अब्बास अली व तीन अन्य आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और अभिलेख फाड़ दिये।

लेखपाल अजीत कुमार ने पुलिस को दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाते हुए बताया कि वह वर्तमान में वकठोरवा तहसील सदर गोण्डा में कार्यरत है। गुरुवार दो मार्च को दोपहर करीब 12 बजे भूमि की पैमाइश करने धनोहरी राजस्व गांव पहुंचे थे। इसी दौरान अब्बास अली पुत्तन पुत्र यूसुफ, अरमान पुत्र इकबाल व शहरबानो पत्नी अब्बास अली ने उन पर अपने अनुसार सीमांकन करने का दबाव डाला। जब लेखपाल ने नियमानुसार ही काम करने की बात कही तो चारों आरोपियों ने लेखपाल के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद लेखपाल के साथ मारपीट भी की गई, इससे उनको चोट भी आई, इसके अलावा उन्हें जाति सूचक शब्द भी कहे गए। लेखपाल अजीत कुमार जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे।

लेखपाल ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 504, 506, 427, 392 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। मुकदमा लिखने के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी अब्बास अली को गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।_

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: