लखनऊ । राहुल यादव ने आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित एवं चेयरमैन आर.आर.सी/गोरखपुर के पद पर कार्यरत थे।
श्री राहुल यादव की प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान के धौलपुर स्थित मिलिट्री स्कूल में हुई हैं तथा आपने बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन) में इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री प्राप्त की है।
आप वर्ष 2014 बैच (भारतीय रेल कार्मिक सेवा) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। आपकी प्रथम नियुक्ति सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी/आई.टी. के पद पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय में हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी, मण्डल कार्मिक अधिकारी आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। आपने आई.आई.एम. (कोझिकोड) में मैनेजमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।
आपको खेलों में क्रिकेट एवं बैडमिण्टन खेलना प्रसन्द है। आपको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। राहुल यादव ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य कर्मचारी परिवाद को न्यून करते हुए कर्मचारी कल्याण की दिशा में ध्यान केन्द्रित करना होगा।
इसके साथ ही वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के पद पर कार्यरत मनोज कुमार का स्थानांतरण पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित के पद पर हो गया है।
You must be logged in to post a comment.