5100 रुपये ले बीमारी दूर करने का बाबा करते हैँ दावा
कानपुर। दर्जनों मुकदमा दर्ज होने के बाद कानून को ठेंगा दिखाते हुए आश्रम संचालित कर रहे और चंद घंटों में बड़ी से बड़ी बीमारी दूर करने का दावा करने वाले करौली बाबा पर एक और प्राथमिकी दर्ज हो गई हैँ, ये प्राथमिकी एक डाक्टर और उसके परिवार के साथ मारपीट करने के कारण दर्ज कराई गई हैँ।
मिल रही जानकारी के अनुसार कानपुर के करौली सरकार के नाम से आश्रम चलाने वाले करौली बाबा उर्फ़ संतोष सिंह भदौरिया पर नोयडा के डाक्टर सिद्धार्थ ने दर्ज कराई हैँ, उनका कहना हैँ की उन्होंने बाबा द्वारा निर्धारित फीस देने के बाद ज़ब उनसे मुलाक़ात की तो उन्होंने ॐ शिव बैलेंस कहकर उन्हें फूंक मारी लेकिन उनके ऊपर ज़ब इसका कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने इस पर सवाल उठाया जिससे बाबा संतोष भदौरिया बौखला गया और अपने करिंदो से उनकी तथा उनके परिवार की पिटाई करा आश्रम के बाहर फिकवा दिया।
हालांकि बाबा भदौरिया ने सनातन का सहारा लेते हुए घटना और शिकायत को फर्जी बताते हुए कहा की ये सनातन को बदनाम करने की साजिश हैँ।
बाबा के जानकारों की माने तो बाबा संतोष भदौरिया ने अपना सफर एक राजनैतिक पार्टी से शुरू किया फिर एक किसान संगठन से जुड़े और इसी दौरान उन्होंने कुछ चिकित्सिए थेरेपी केरल से सीखी और और फिर चिकित्सा क्षेत्र में उतरे, शुरुआत में तो उन्होंने अपने घर से ही क्लिनिक का संचालन किया फिर लगभग 10 वर्ष पूर्व कई एकड़ का आश्रम खोल अपना धंधा वहां जमा लिया। बाबा पर हत्या से लेकर ज़मीन हड़पने, कागजो हेराफेरी सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।
ताज़ा घटना लगभग एक माह पूर्व की बताई जाती हैँ बाबा का प्रभाव इतना है की थाने से लेकर उच्चाधिकारियों के चककर लगाने के बाद जाकर कही डाक्टर सिद्धार्थ की शिकायत दर्ज हो पाई हैँ।
बताया तो ये भी जाता हैँ की बाबा से अपनी चिकित्सा कराने के लिया 5100₹का टोकन कटाना पड़ता हैँ तब जाकर बाबा मुलाक़ात करते हैं, फिलहाल अब देखना तो ये हैँ की इस मुक़दमे में पुलिस कुछ कार्यवाहु करती हैँ या फिर पहले से दर्ज मुक़दमों की संख्या ही बढ़ेगी।
You must be logged in to post a comment.