प्रतापगढ़। जिले के दिलीपपुर क्षेत्र के कोठियाही गांव के रहने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक रमन कुमार दुबे के घर पर उनकी पालतू गाय द्वारा मंगलवार सुबह जुड़वा बच्चे देने पर क्षेत्र के लोगो में कौतूहल व चर्चा का विषय बना हुआ है ।
गौपालक ने बताया कि शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद खाली समय होने के कारण सरकार द्वारा गोसंरक्षण को बढ़ावा देने से प्रेरित होकर मैंने भी गाय पालने का निर्णय लिया । कुछ दिन पहले से यह गाय हमारे घर के पास आती जाती थी घर वाले सुबह शाम चारा पानी दे देते थे जिससे यह मेरे घर के पास ही रहने लगी और मैंने इसे पाल लिया ।
मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे मेरी गाय ने एक बछिया और एक बछड़े को जन्म दिया दोनो बच्चे लगभग एक जैसे हैं एक साथ दो बच्चे देखकर घर वाले बहुत खुश हैं दोनो बच्चे स्वस्थ हैं घर के लोग इस गाय को कामधेनु का रूप मान रहे हैं और इसकी खूब सेवा करेंगे ।
इस संबंध में स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ अशोक वर्मा से बातचीत पर उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर एक बार मे गाय एक एग ही रिलीज करती है, जिसे स्पर्म डिफ्यूज करता हैै। जिससे एक बच्चे का जन्म होता है। लेकिन कभी कभी वो एक एग में विखंडन हो जाता है और गर्भ में दो बच्चों का विकास होता है, इस तरह से जुड़वा बच्चे बिल्कुल एक जैसे दिखते हैै।ऐसा दुर्लभ मामला बहुत कम देखने को मिलता है ।जुड़वा बच्चों को लेकर क्षेत्र के लोगो में खासी चर्चा है लोग दूर दराज से इसे देखने पहुंच रहे हैं ।